AAJ24

[state_mirror_header]

सड़क हादसे में 2 दोस्तों की मौत…कार जलकर राख:दुर्ग में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार गाड़ी, सिर-माथे पर चोट, 2 की हालत नाजुक

Aaj 24
By Aaj 24

दुर्ग जिले में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में 2 दोस्तों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं कुछ देर बाद कार में आग लग गई, जिससे गाड़ी जलकर राख हो गई। घटना नंदिनी थाना क्षेत्र की है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक हादसे में अमित ताम्रकार (30) की मौत हुई है, जो दुर्ग के तमेरपारा निवासी था। वहीं आदित्य कसेर (33) की भी जान गई है, जो धमधा के वार्ड-13 का निवासी था। हादसे में किसी के सिर तो किसी के माथे पर गंभीर चोट लगी है।

- Advertisement -
See also  सूरजपुर कलेक्टर ने 31 जिले के सभी गुड उद्योग संचालकों से दिसंबर तक तलब की निर्धारित प्रारूप में जानकारी,,,
Share This Article