एयर बैग से 6 साल के बच्चे की मौत

Aaj 24
By Aaj 24

मुंबई। नवी मुंबई के वाशी में 6 साल के बच्चे की मौत कार के एयरबैग के कारण चले गई। कार दुर्घटना के कारण एयरबैग अचानक खुल गया और झटका लगने से उसकी मौत हो गई।

मृतक बच्चे का नाम हर्ष है। उसके पिता मावजी अरोठिया मंगलवार रात को अपने बच्चों को पानीपुरी खिलाने ले जा रहे थे। हर्ष ड्राइवर सीट के बगल वाली सीट पर बैठा था।

- Advertisement -

रात करीब 11.30 बजे वे वाशी के सेक्टर-28 में ब्लू डायमंड होटल जंक्शन के पास थे। उनकी कार के आगे एक SUV कार चल रही थी। तेज रफ्तार से चल रही SUV अचनाक डिवाइडर से टकराई।

पीछे चल रही वैगनार कार (जिसमें हर्ष बैठा था) का बोनट SUV से टकराया। झटका लगने के कारण अचानक एयरबैग खुला और हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Share This Article