AAJ24

[state_mirror_header]

निर्माणाधीन इमारत गिरने से दो की मौत, कई लोग मलबे में फंसे

Aaj 24
By Aaj 24

मोहाली। पंजाब के मोहाली में शनिवार को एक बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 22 वर्षीय युवती दृष्टि वर्मा की मौत हो गई। दृष्टि वर्मा हिमाचल प्रदेश के ठियोग की निवासी थीं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (NDRF) ने उन्हें मलबे से बाहर निकाला और गंभीर हालत में सोहाना अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

- Advertisement -

रविवार सुबह युवक का शव मिला
घटना के दूसरे दिन, रविवार सुबह मलबे से एक और शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान अभिषेक (30) के रूप में हुई है, जो इमारत में जिम करने गया था। हादसे के वक्त वह उसी बिल्डिंग में मौजूद था।

- Advertisement -

अभी भी फंसे हो सकते हैं कई लोग
हादसे के बाद से राहत और बचाव कार्य जारी है। मलबे में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। NDRF और स्थानीय प्रशासन मौके पर जुटे हुए हैं। राहत कार्य तेज़ी से चलाया जा रहा है, लेकिन हादसे ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

See also  'मनमोहन सिंह के निधन पर भी राजनीति कर रहे खरगे-राहुल', कांग्रेस के आरोप पर BJP का पलटवार
Share This Article