छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, शीतकालीन सत्र के बाद लागू हो सकती है आचार संहिता

Aaj 24
By Aaj 24

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों को लेकर अब तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इन चुनावों की सुगबुगाहट तेज हो गई है। राज्य सरकार दोनों चुनावों को एक साथ कराने की योजना बना रही है, जिससे चुनावी माहौल में और भी हलचल देखने को मिल रही है।

- Advertisement -

राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनावों के लिए जनता में उत्सुकता और चर्चाएं बढ़ी हैं। लोग यह जानने के लिए बेताब हैं कि चुनावों की तारीख क्या होगी। इस बीच, यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

- Advertisement -
Share This Article