AAJ24

[state_mirror_header]

देहरादून फ्लाइट का 18 हजार फीट ऊंचाई पर इंजन फेल

Aaj 24
By Aaj 24

जयपुर ,देहरादून की इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (6E-7468) का 18 हजार फीट पर एक इंजन फेल हो गया। फ्लाइट में 70 पैसेंजर थे। प्लेन की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। खराब इंजन के साथ प्लेन हवा में करीब 30 मिनट रहा। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, घटना मंगलवार शाम करीब 7 बजे की है।

- Advertisement -

दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस के विमान को 19 नवंबर शाम जयपुर एयरपोर्ट से शाम 5:55 पर देहरादून के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से विमान ने तय वक्त से 40 मिनट देरी से 6:35 पर देहरादून के लिए उड़ान भरी। इसके करीब 25 मिनट बाद ही विमान के इंजन में खराबी आ गई।

- Advertisement -

पायलट ने एयर दिल्ली के ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (ATC) से संपर्क कर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी। इसके करीब 30 मिनट बाद ATC दिल्ली ने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दी।

फ्लाइट रात करीब 8:10 मिनट पर दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुई। इस दौरान पैसेंजर की सांसें फूली रहीं। सभी यात्रियों को सुरक्षित एयरपोर्ट टर्मिनल में लाया गया। फिर उन्हें दूसरी फ्लाइट से देहरादून भेजा गया।

दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो की जयपुर-देहरादून उड़ान 6E-7468 को उसके एटीआर टर्बोप्रॉप विमान (VT-IRA) के इंजन में खराबी आने के बाद दिल्ली डायवर्ट किया गया था।

वहीं, इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि जयपुर से देहरादून जाने वाली फ्लाइट 6E-7468 को तकनीकी समस्या के कारण दिल्ली डायवर्ट किया गया।

See also  छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से अधिसूचना जारी
Share This Article