G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो में सबसे आगे PM मोदी गायब दिखे बाइडन क्या रही वजह

Aaj 24
By Aaj 24

अमेरिका ,ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 सम्मेलन में पहुंचे नेताओं का एक फोटोशूट कराया गया। जी20 फैमिली फोटोशूट के दौरान जो बाइडन फोटो से गायब दिखे। इतना ही नहीं कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो और इतालवी प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी भी वर्ल्‍ड लीडर्स की इस लाइनअप से गायब थे

- Advertisement -

ऐसा देखकर अमेरिका में बैठे अधिकारी तक चिंता में आ गए कि ऐसा क्या हुआ जो समिट के ग्रुप फोटो से बाइडन गायब दिखे । कुछ लोगों ने इन नेताओं की नाराजगी और विरोध को वजह माना।। अमेरिकी अधिकारियों ने इसके लिए लॉजिस्टिकल टीम पर आरोप लगाया है।

- Advertisement -

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा, सभी नेताओं के आने से पहले ही फोटो ले ली गई थी। इसलिए कई नेता वास्तव में वहां नहीं थे। बता दें कि इस फोटोशूट में सबसे आगे की लाइन में बीचोंबीच खड़े नजर आए। उनके साथ तुर्की, ब्राजील समेत विभिन्‍न देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष थे।

Share This Article