टीएमसी पार्षद की हत्या करने आया था शूटर ऐन मौके पर जाम हो गई पिस्टल

Aaj 24
By Aaj 24

कोलकाता , में एक सनसनीखेज घटना में टीएमसी पार्षद सुशांत घोष को खुलेआम गोली मारने की कोशिश की गई। हालांकि वह इस हमले में बाल-बाल बचे, क्योंकि ऐन मौके पर बंदूक चली नहीं और पार्षद की जान बच गई।

- Advertisement -

पीटीआई के अनुसार कोलकाता पुलिस ने मामले में शनिवार को एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया है। इसके बाद मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या दो हो गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि यह गिरफ्तारी तब हुई, जब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में टैक्सी चालक का नाम सामने आया।

- Advertisement -

इससे पहले शुक्रवार शाम को कोलकाता के दक्षिणी हिस्से के कस्बा इलाके में सुशांत घोष पर नजदीक से गोली चलाने की कोशिश की गई थी। गोली न चलने पर शूटर ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन उसे जल्द ही पकड़ लिया गया। पूरी घटना घोष के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। पुलिस ने मामले में आरोपी युवराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।

Share This Article