AAJ24

[state_mirror_header]

आभूषण खरीदना है और शुद्धता को लेकर चिंतित हैं ? …तो DPK ज्वैलर्स आइए,लाया है 15 हजार से अधिक डिज़ाइनर ज्वेलरी का कलेक्शन

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम –: शहर के सराफा बाजार में नवीन शुभारंभ हुए डीपीके ज्वैलर्स (DPK Jewellers) शोरूम ग्राहकों को अच्छा खासा लुभा रहा है। यहां Q ज्वेलरी खरीदने के लिए ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। ग्राहकों को यहां 15 हजार से अधिक डिज़ाइन मिलेंगे, जो की सबसे यूनिक है। इसके अलावा 2.90% से शुरुआती मेकिंग चार्ज ने ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है।

- Advertisement -

दिवाली पर डीपीके ज्वैलर्स पर युवा डिज़ाइनर ज्वैलरी और आधुनिक आभूषणों में दिलचस्पी दिखा रहे है, वहीं पारंपरिक गहनों के चाहने वाले भी विभिन्न विकल्पों में से अपनी पसंद के आभूषणों की खरीदारी कर रहे थे।

डीपी के ज्वैलर्स के संचालक सुजय कटारिया एवं प्रशांत पोरवाल ने बताया, “गुरु पुष्य नक्षत्र पर ग्राहकों की पसंद का विशेष रूप से ध्यान रखा गया। अब धनतेरस व दिवाली के लिए हमने तैयारी कर ली है। ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स बना हुआ है। डीपीके ज्वेलर्स को विश्वसनीयता के लिए ग्राहकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए हम अपने कलेक्शन को बढ़ाने में भी ध्यान दे रहे है। किफायती मेकिंग चार्ज का लाभ दे रहे हैं, ताकि हर वर्ग के ग्राहक अपनी इच्छाओं को पूरा कर सकें।

See also  राजधानी बनी अपराध का गढ़ 48 घंटे के भीतर तीन मर्डर और गैंगरेप के बाद फिर मिली एक लाश
TAGGED:
Share This Article