रतलाम की बेटी दिव्यांशी का MBBS के लिए हुआ चयन,होमगार्ड नायक पवन कुमार परिहार की बेटी

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम / सयुक्त परिवार मे रहने वाली दिव्याशी के परिजनों का सपना था की परिवार का एक बच्चा तो डॉक्टर बने. परिवार का यह सपना परिवार की बेटी दिव्याशी का रतलाम के सरकारी मेडिकल कालेज मे एम बी बी एस के लिये चयन होने पर पूरा हुआ. दिव्यांशी ने इसके लिये अभ्यास कॅरियर इंस्टिट्यूट मे नीट की तैयारी के लिये खूब अभ्यास किया था

- Advertisement -

रतलाम के अलकापुरी निवासी होमगार्ड नायक पवन कुमार परिहार की बेटी का नीट 24 के मॉप अप ग्राउंड काउंसलिंग में MBBS के लिए रतलाम के गवर्नमेंट मिडिल कॉलेज में सीट आवंटित हुई है|
रतलाम के लिए यह गर्व की बात हैं की रतलाम की बेटी अब रतलाम के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से पढ़कर अपने डॉक्टर बनने का सपना पूरा करेगी

दिव्यांशी ने बताया कि उसका परिवार एक संयुक्त परिवार है| एवं परिवार में सभी की इच्छा थी कि हमारा एक बच्चा तो डॉक्टर बने और डॉक्टर बनने का यह सपना दिव्यांशी ने अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट से तैयारी करके पूरा किया है दिव्यांशी ने बताया कि अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट की सारी फैकेल्टी में बहुत मेहनत की है। वहां के DTS, माइनर टेस्ट, Pre NEET Exam और पढ़ाने के सही तरीके ने उसके सपने को पूरा किया है ।

रतलाम के शास्त्री नगर संचालित अभ्यास कैरियर इंस्टीट्यूट कि डायरेक्टर नीलिमा कुमावत ने बताया कि हर वर्ष की भर्ती इस वर्ष भी अभ्यास कोचिंग से 50 अधिक विद्यार्थियों का मेडिकल कॉलेज में दाखिला हुआ है जिसमें से तीन विद्यार्थी रतलाम के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करेंगे |

जिसमें होमगार्ड नायक (DRP लाइन रतलाम) पवन कुमार परिहार की पुत्री दिव्यांशी परिहार ( निवासी अल्कापुरी रतलाम), बर्तन विक्रेता स्व. दिनेश राठौर के पुत्र संदीप राठौर( निवासी सज्जन विहार कॉलोनी नयागांव, रतलाम ) एवं छगनलाल खराडी के पुत्र नीरज खराड़ी निवासी झाबुआ को Gmc रतलाम कॉलेज की एमबीबीएस सीट आवंटित हुई है एवं कई विद्यार्थी को भोपाल , इन्दौर, नीमच, मन्दसौर, ग्वालियर, देवास आदि MP के एवं अन्य राज्यों के विभिन्न शहरों के गवर्नमेंट और प्राईवेट मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर चुके हैं इन सभी चयनित विद्यार्थियों को अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट की ओर से हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामना दी गई|

TAGGED:
Share This Article