9 टेस्‍ट और 9 वनडे… चोटों से जूझने वाले भारतीय क्रिकेटर ने आखिरकार लिया संन्‍यास, धोनी का था खास

विविध

भारतीय तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास का एलान कर दिया। उन्‍होंने अपने करियर में 9 टेस्‍ट और इतने ही वनडे मैच खेले। टेस्‍ट की 14 पारियों में उन्‍होंने 52.61 की औसत और 4.77 की इकॉनमी से 18 विकेट चटकाए। 3/97 टेस्‍ट मैच में उनका बेस्‍ट प्रदर्शन रहा। इतना ही नहीं 9 वनडे में उनके नाम 11 विकेट हैं। एकदिवसीय में वरुण की औसत 38.09 की और इकॉनमी 6.61 की रही। 3/24 इस फॉर्मेट में उनका बेस्‍ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। वरुण को पूर्व भारतीय कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी का खास भी माना जाता है।

वरुण लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। चोट के कारण उनका करियर ज्‍यादा लंबा नहीं रहा। नवंबर 2011 में टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले वरुण ने अपने करियर का आखिरी टेस्‍ट मैच नवंबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इतना ही नहीं वरुण ने 23 अक्‍टूबर 2011 को इंग्‍लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्‍टेडियम में वनडे डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अपने करियर का आखिरी ODI मैच 2 नवंबर 2014 श्रीलंका के विरुद्ध कटक में खेला था।