AAJ24

[state_mirror_header]

200 लोगों से 5 करोड़ की ठगी

Aaj 24
By Aaj 24

गरियाबंद , छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में 5 गुना मुनाफे के चक्कर में करीब 200 लोगों से 5 करोड़ से ज्यादा की ठगी हो गई। लोगों ने ट्रेड एक्सपो ऐप के जरिए रुपए निवेश किए थे। लेकिन अब वे पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं। राजिम पुलिस ने मामले में FIR दर्ज की है।

- Advertisement -

पीड़ित संतोष देवांगन ने बताया कि राजाराम तारक, शरद चंद शर्मा और पीपरछेड़ी हॉस्टल अधीक्षक यशवंत नाग ने रकम पांच गुना करने की बात कही थी। झांसे में आकर सैकड़ों लोगों ने 5 करोड़ से ज्यादा की रकम निवेश कर दी।

- Advertisement -
See also  Ratlam News; डिस्ट्रीक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज ने भी मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : डॉ. डी.एन.पचौरी सभा गृह पर
Share This Article